बिलासपुर से बरामद हुए मोहला-मानपुर के नाबालिग जोड़े, छात्रा परिजनों को सौंपी, छात्र भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

Share This :

मोहला-मानपुर। खड़गांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले से फरार हुए नाबालिग छात्र-छात्रा को बिलासपुर से बरामद कर लिया गया। नाबालिग छात्रा को परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि छात्र को बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग भेजा गया। इस मामले में नाबालिग जोड़े को किराए पर मकान उपलब्ध कराने वाले बिलासपुर के एक मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

खड़गांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय यादव ने बताया कि करीब सप्ताहभर पहले थाना क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल में अध्ययनरत नाबालिग छात्र और छात्रा अचानक लापता हो गए थे। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। तलाश के दौरान सूचना मिली कि दोनों बिलासपुर के कोटा इलाके में रह रहे हैं।

खड़गांव पुलिस टीम ने बिलासपुर पुलिस की मदद से कोटा में किराए के मकान में रह रहे छात्र-छात्रा को हिरासत में लिया और थाने लाया। पूछताछ में सामने आया कि छात्र ने छात्रा के साथ अनाचार किया है। इस पर छात्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। चूंकि छात्र नाबालिग है, उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

वहीं, नाबालिग जोड़े को मकान किराए पर देने वाले मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और उसे रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि छात्रा को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया गया है।