बीजापुर: (नांदगाँव टाइम्स) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार (9 फरवरी 2025) को सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान में कम से कम 12 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान भी शहीद हो गए।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) पी. सुंदरराज ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर जब पुलिस टीम तलाशी अभियान चला रही थी, तभी दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हो गई।
सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है,” आईजी सुंदरराज ने कहा।शहीद हुए जवानों में एक स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का और दूसरा जिला रिजर्व गार्ड्स (DRG) का था।
सुरक्षा बलों की इस बड़ी कार्रवाई को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है, और आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही है।