राजनांदगांव। देश के प्रख्यात शिक्षाविद् अभिषेक खंडेलवाल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए रायपुर में आयोजित राष्ट्र स्तरीय ब्लूम्स एक्सपो 2025 में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें स्कूल शिक्षा में उनके ऐतिहासिक कार्यों और अभिनव शिक्षण पद्धतियों के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में देशभर से शिक्षाविद, विद्यालय प्रमुख और शिक्षा क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित थे। इस अवसर पर अभिषेक खंडेलवाल को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया।
अभिषेक खंडेलवाल ने कहा, यह सम्मान मेरे विद्यालय, शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और मानवीय मूल्यों को केंद्र में रखकर हम निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे।
ब्लूम्स एक्सपो का उद्देश्य भारत में शिक्षा की गुणवत्ता को उन्नत करना और शिक्षकों को नई तकनीकों व शिक्षण पद्धतियों से सशक्त बनाना है। इस वर्ष के आयोजन में कई प्रतिष्ठित शिक्षकों और संस्थानों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
अभिषेक खंडेलवाल ने इस सम्मान का श्रेय विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को दिया है। उन्होंने कहा, यह सम्मान मेरे विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, और मैं उनका आभारी हूं।
रॉयल किड्स कॉन्वेंट की अध्यक्षा डॉ. साविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, निदेशक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, जनमेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, मनीषा सिंह, इला सिंह, ममता मिश्रा, सरिता सिंह, बर्सर आईके वैष्णव, अपर्णा वर्मा और मौली सेबेस्टियन ने अभिषेक खंडेलवाल को उनकी गुणवत्ता शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
अभिषेक खंडेलवाल कोटा और इंदौर जैसे शहरों में काम करने का अनुभव है और वे विद्यालय शिक्षा में अधिकृत प्रशिक्षक हैं। उनके कार्यों ने विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा दी है और उनके नेतृत्व में शिक्षा को व्यवहारिक, समावेशी और विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाला बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ब्लूम्स एक्सपो रायपुर में शिक्षाविद् खण्डेलवाल को मिला राष्ट्रीय सम्मान
