भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन कल फिर छः वार्डो में

Share This :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी, महापौर पद के प्रत्याशी मधुसूदन यादव अपने सघन जनसम्पर्क अभियान के तहत कल 4 फरवरी मंगलवार को दोपहर 02 बजे कैलाश नगर पहुंचकर भाजपा के कमल फूल निशान के लिये समर्थन मागेंगे। कल वे छः वार्डो में जनसम्पर्क करेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री यादव वार्ड नं. 31 जनता कॉलोनी वार्ड, लखोली, वार्ड नं. 32 संजय वार्ड, लखोली, वार्ड नं. 33 बैगापारा, लखोली, वार्ड नं. 35 लखोली वार्ड एवं वार्ड नं. 36 सेठी नगर वार्ड में घर-घर जाकर अपना प्रचार अभियान पूर्ण करेंगे। इस दौरान वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के साथ पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।