रायपुर।(नांदगाँव टाइम्स) ।भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

पार्टी के अनुसार रवि भगत द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के खिलाफ असंतोषजनक और दुश्मनीपूर्ण टिप्पणियाँ की जा रही थीं, जिसे पार्टी नेतृत्व ने अनुशासन का उल्लंघन माना है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश राम रोहरा द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2025 को यह नोटिस जारी किया गया। इसमें स्पष्ट किया गया है कि यदि 7 दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो रवि भगत की प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि संगठनात्मक अनुशासन ही भाजपा की पहचान है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।