भारत में डिजिटल डिवाइड नहीं होने दूंगा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Share This :

प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स के बीच हुई बातचीत

दिल्ली (नांदगांव टाइम्स) बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा, “जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था तो सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अपने आप में एक बड़ी जरूरत है.महिलाएं तुरंत नई तकनीक को अपनाती हैं.मैंने ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की है.यह योजना बहुत सफलतापूर्वक चल रही है। मैं इन दिनों उनसे बातचीत करता हूं, वे खुश हैं। वे कहती हैं कि हमें साइकिल चलाना नहीं आता था, अब हम ड्रोन उड़ा रही हैं, हम पायलट बन गई हैं।

प्रधानमंत्री आवास पर बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा, मैंने 2 लाख आय़ुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाएं। मैं स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकी से श्रेष्ठ अस्पतालों के साथ जोड़ देता हूं। पहले शुरूआत में उन्हें लगता था कि डॉक्टर तो है नहीं मुझे देखे बिना कैसे बताता है? लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि तकनीक की मदद से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठा डॉक्टर भी उन्हें सही निदान दे रहा है। लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।

जितना बड़े अस्पताल में होता है उतना ही छोटे आरोग्य मंदिर में हो रहा है। ये डिजिटल प्लेटफॉर्म का कमाल है… मैं बच्चों तक श्रेष्ठ शिक्षा पहुंचाना चाहता हूं। शिक्षक की जो कमियां हैं मैं उसे तकनीक से भरना चाहता हूं। दूसरा बच्चों की रूचि दृश्यों में और कहानी सुनाने में है। मैं उस तरह की सामग्री बनाने की दिशा में काम कर रहा है… हमारे यहां कृषि क्षेत्र में भी मैं बहुत बड़ी क्रांति ला रहा हूं और मैं लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं।”