मजबूत इच्छाशक्ति के साथ कार्य कर रहे रमन डोंगरे : विवेक मोनू भंडारी

Share This :

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ नगर पालिका में जैसे ही भाजपा की सरकार बनी है, देखा जा रहा है कि लगातार नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे नगर पालिका की टीम के साथ अपने पार्षदों को विश्वास में लेकर नगर की समस्याओं को लेकर लगातार जमीन में उतर कर कार्य कर रहे है। लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डो में किस तरह पानी की उपलब्धता कराई जा सके, उसका निराकरण निकाल कर पानी की समस्या को बहुत हद तक कम करने में सफल कार्यान्वित कार्य लगातार जारी है।
डोंगरगढ़ शहर में यातायात सुचारू रूप से चल सके, साथ ही सड़क किनारे बैठ रहे पसरा व्यवसायी का व्यापार भी अच्छे से हो सके, सभी से बातचीत कर वर्षों पुराने गोल बाजार के ह्रदय स्थल में पुराने थाने में एक साथ सभी सब्जी विक्रेता को एक साथ सुनिचित कर व्यवस्थापन किया, जिससे आवागम में भी बाधा न हो साथ ही आम नागरिकों को भी रोजमर्रा की सब्जी-भाजी के लिए जगह-जगह न भटककर एक साथ सभी खरीदारी सुनिश्चित की। इसी कड़ी में बुधवारीपारा रेल्वे स्टेशन रोड में सड़क किनारे लगने वाले पसरे को बुधवारीपारा स्थित सब्जी मंडी में सुनिश्चित कर शहर कर यातायात को बहुत अधिक सरल किया।
शहर की सर्वाधिक मांग एक अच्छा गार्डन व खेलों को बढ़ावा मिल सके, जिस हेतु खिलाड़ियों को एक बेहतर सुविधा के मद्देनजर लगातार प्रयास किये जा रहे है, जिसे जल्द ही मूर्तरूप मिल सकेगा, इसकी साथ ही चौपाटी, लायब्रेरी जैसी जरूरत की सुविधाओं को किस तरह डोंगरगढ़ में उपलब्ध करा सके, इसके सभी प्रयास किये जा रहे है। नगर पालिक अध्यक्ष रमन डोंगरे की कार्यप्रणाली को देखकर निश्चित ही कहा जा सकता है आने वाले समय मे शहर को कई सौगातें मिल सकती है जिसे कई वर्षों से शहर तलाश रहा था।