राजनांदगांव। शहर के मयूर होटल के स्वीट रूम में पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे चार आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, नगदी रकम 17,670 रुपए और 3 मोबाइल फोन जप्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा.पु.से.) और पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मयूर होटल के स्वीट रूम में ताश पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना की तस्दीक पर कोतवाली और बसंतपुर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई और आरोपियों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए आरोपी
अंगेष्वर देशमुख पिता ऋषिराम देशमुख, उम्र 47 वर्ष, निवासी सोमनी राजनांदगांव
अलख साहू पिता प्रेमसिंह साहू, उम्र 64 वर्ष, निवासी महामाया चौक बसंतपुर राजनांदगांव
जगदीश प्रसाद पिता काशीराम प्रसाद, उम्र 66 वर्ष, निवासी गंज चौक राजनांदगांव
अक्षय रायचा पिता विनोद रायचा, उम्र 43 वर्ष, निवासी सनसिटी कॉलोनी राजनांदगांव
पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस ने बताया कि आगे भी असामाजिक तत्वों और जुआरियों के खिलाफ इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
कार्रवाई में रही अहम भूमिका
नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन, थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह, थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू, सउनि नंदनी ठाकुर, प्रआर संदीप चौहान, चंद्रेश सिन्हा, बृजमोहन यादव, आरक्षक प्रदीप जायसवाल (कोतवाली) और भवानी थनापति (बसंतपुर) सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।