महतारी एक्सप्रेस में तस्करी की कोशिश नाकाम, छुरिया पुलिस ने 16 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी धर दबोचा

Share This :

राजनांदगांव। नवदुर्गा पर्व को लेकर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना छुरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम पैरीटोला क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए महतारी एक्सप्रेस बोलेरो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में थाना छुरिया पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर 2025 को छुरिया पुलिस ग्राम पैरीटोला-बम्हनी क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान ग्राम पैरीटोला में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि महाराष्ट्र के काकोड़ी से बोलेरो वाहन में अवैध देशी शराब भरकर कल्लूबंजारी के रास्ते छुरिया की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बम्हनी मेन रोड स्थित पडरामटोला मोड़ पर नाकाबंदी कर दी।
कुछ ही देर में संदिग्ध महतारी एक्सप्रेस बोलेरो (क्रमांक सीजी 07-सीपी 3015) मौके पर पहुंची, जिसे रोककर तलाशी ली गई। वाहन में सवार युवक के कब्जे से कुल 16 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब (संत्रा प्रीमियम डीलक्स) बरामद हुई।
प्रत्येक पेटी में 48 पौव्वा, तथा हर पौवा 180 एमएल का था। इस प्रकार कुल 138.240 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 53,760 रूपये आंकी गई है, वहीं प्रयुक्त बोलेरो वाहन की कीमत लगभग 6 लाख बताई जा रही है। कुल 6,53,760 रूपये का माल जप्त किया गया है।
मौके से गिरफ्तार युवक की पहचान इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू पिता मानिक साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी कल्लुटोला (साल्हेटोला), थाना छुरिया, जिला राजनांदगांव के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
इस पूरी कार्रवाई में उनि ओम साहू, सउनि सत्तू लाल कंवर, आरक्षक असवन वर्मा एवं धर्मेन्द्र सिंह की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही। पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध आगे भी सख्त अभियान जारी रखने की बात कही गई है।