राजनांदगांव। शहर में साफ-सफाई के सुचारू क्रियान्वयन के लिए महापौर श्री मधुसूदन यादव और निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने मंगलवार को विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर सफाई का निरीक्षण किया और सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए।
सफाई निरीक्षण के दौरान महापौर ने गंज चैक, बालाजी मंदिर, हाट बाजार, उद्याचल के पास और मोहारा मेला स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हाट बाजार में रोजाना लोगों की आवागमन और सब्जी पसरे के कारण गंदगी रहती है, जिसे नियमित रूप से साफ रखना आवश्यक है। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को भी सफाई रखने और कचरा उचित स्थान पर डालने की सलाह दी।
महापौर ने आगे कहा कि छोटी दिवाली और राज्योत्सव को ध्यान में रखते हुए शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। व्हीआईपी आगमन के मद्देनजर स्टेट स्कूल मैदान, जी.ई. रोड और विधानसभा अध्यक्ष निवास के आसपास भी प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए।
आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने हाट बाजार के शौचालय की प्रतिदिन सफाई और पानी की उचित व्यवस्था रखने, मुक्कड़ की नियमित सफाई और मोहारा रोड व मेला स्थल पर गेंग के माध्यम से सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चैक-चौराहा और सड़कों पर बिल्डिंग मटेरियल या मलमा रखने पर कार्यवाही की जाए और अतिक्रमण हटाने के लिए जुर्माना लगाया जाए।
निरीक्षण के दौरान पार्षद जैनम बैद और निगम का तकनीकी एवं स्वास्थ्य अमला भी मौजूद था। महापौर और आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने और मेला स्थल के शेष कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
