राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय स्थित अपने कक्ष में तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर आंगनबाड़ी भवन निर्माण एवं शौचालय मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा एवं निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा भी उपस्थित रहे।
महापौर श्री यादव ने कहा कि शासन से प्राप्त स्वीकृति के तहत वार्डों में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करना है, इसके लिए तकनीकी अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर नक्शा व खसरा सहित पूरी जानकारी के साथ प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि कई वार्डों में आंगनबाड़ी भवन निजी या जर्जर भवनों में संचालित हो रही हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए नए भवनों का निर्माण आवश्यक है।
महापौर ने शौचालय मरम्मत कार्यों की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बरसात का मौसम प्रारंभ हो चुका है, अतः सभी शौचालयों को उपयोग के लिए दुरुस्त रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य पूर्ण कर उपयोग हेतु संबंधित शौचालय संचालक को चाबी सौंपें। साथ ही ठेकेदारों को निर्देशित करने कहा कि वे शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें।
आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बैठक में स्पष्ट कहा कि जिन ठेकेदारों ने शौचालय मरम्मत का कार्य अधूरा छोड़ दिया है, उन्हें नोटिस जारी किया जाए। पूर्ण हुए कार्यों की बिलिंग तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अधिकारी बिल नहीं बना रहे हैं, इस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी अपने कार्यों की समीक्षा कर फाइलें आगे बढ़ाएं।
उन्होंने तकनीकी अधिकारियों को निर्माण कार्यों की निगरानी हेतु दो भागों में समय विभाजित करने के निर्देश दिए-पहला हाफ फील्ड में कार्यों का निरीक्षण और दूसरा हाफ कार्यालय में फाइलों के निस्तारण में व्यतीत करें। सभी निर्माण कार्यों में गति लाकर उन्हें समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, दीपक खांडे, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक अभियंता वसीम खान सहित निगम के उप अभियंतागण उपस्थित थे।
महापौर ने तकनीकी अधिकारियों की ली बैठक, आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण के निर्देश
