महापौर परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव की महापौर परिषद की बैठक मंगलवार को महापौर मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में महापौर कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें मोहारा फिल्टर प्लांट से गंज चौक और नंदई चौक से इंदिरा नगर पानी टंकी तक राइजिंग मेन पाइप लाइन विस्तार, संपत्तिकर युक्तियुक्तरण, व्यवसायिक परिसरों की दुकानों की उच्चतम बोली की अनुशंसा, ट्रांसपोर्ट नगर में आधारभूत सुविधाओं का विकास, जाति प्रमाण पत्र निर्माण और आंगनबाड़ी पालना केंद्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्तियों को स्वीकृति दी गई।
महापौर श्री यादव ने जानकारी दी कि बैठक में अधोसंरचना बजट 2025-26 अंतर्गत मोहारा फिल्टर प्लांट से गंज चौक तक एवं नंदई चौक से इंदिरा नगर पानी टंकी तक 600 एमएम राइजिंग मेन पाइप लाइन विस्तार कार्य के लिए 647.05 लाख रुपये की लागत से कार्य की स्वीकृति दी गई है। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में नाली, सड़क और पेयजल व्यवस्था हेतु 490.04 लाख रुपये तथा पेंड्री मुक्तिधाम से अस्पताल तक सड़क निर्माण के लिए 194.59 लाख रुपये की लागत वाले कार्यों के लिए निविदा आमंत्रण की अनुमति दी गई है।
बैठक में महापौर परिषद ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कमी के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। परिषद ने इसे आम जनता और व्यापारियों के हित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया।
महापौर ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। साथ ही, लोक सेवा केंद्र से प्राप्त जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों की अनुशंसा की गई है। आंगनबाड़ी पालना केंद्रों में पालना कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्तियों को भी हरी झंडी दी गई।
बैठक में निगम स्वामित्व के दिल्ली दरवाजा व्यवसायिक परिसर की दो दुकानों की उच्चतम बोली की अनुशंसा की गई। इसके अलावा सर्वेश्वर दास स्कूल के पास निर्मित 12 दुकानों की नीलामी को पूर्व में दी गई स्वीकृति की पुष्टि की गई। साथ ही संपत्तिकर युक्तियुक्तरण प्रक्रिया को भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में महापौर परिषद सदस्य सावन वर्मा, सुनील साहू, राजेश जैन रानू, श्रीमती बिना धु्रव, शैंकी बग्गा, श्रीमती केवरा विजय राय, आलोक श्रोती, श्रीमती वर्षा शरद सिन्हा, डीलेश्वर प्रसाद साहू, राजा माखीजा सहित निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, कार्यपालन अभियंता दीपक खांडे, प्र. कार्यपालन अभियंता प्रणय मेश्राम, सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, वसीम खान, सुश्री सुषमा साहू, राजस्व अधिकारी राजेश तिवारी, सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।