महापौर मधसुदन यादव ने ली विभागीय बैठक : गणेश पर्व की तैयारियों पर दिए कड़े निर्देश

Share This :

राजनांदगांव। गणेश पर्व को देखते हुए नगर निगम में तैयारियों को लेकर महापौर मधुसूदन यादव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने साफ कहा कि पर्व के दौरान शहर में कहीं भी अव्यवस्था नहीं दिखनी चाहिए। सड़क पर पेचवर्क, बिजली व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल सप्लाई से लेकर विसर्जन कुंड तक हर जगह दुरुस्त इंतजाम करने के निर्देश दिए।
बैठक में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, निगम अध्यक्ष टोपेंद्र सिंह पारस वर्मा सहित महापौर परिषद के सभी प्रभारी सदस्य मौजूद रहे।
महापौर यादव ने गर्मी के दौरान पानी की समस्या वाले वार्डों को चिन्हांकित कर अभी से सुधार कार्य शुरू करने को कहा। उन्होंने लिकेज टंकियों और खराब वाल्व की मरम्मत, जरूरत पड़ने पर नए वाल्व लगाने और पाइप लाइन विस्तार की योजना पर तेजी लाने के निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए। साथ ही डिवाइडरों की लाइटें भी ठीक की जाएं। बरसात को देखते हुए बिजली सामग्री का पर्याप्त भंडारण रखने की बात भी कही।
शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए महापौर ने अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण काम पूरा करने को कहा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज रोड, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड क्षेत्र की सड़कों व डिवाइडरों को प्राथमिकता से ठीक करने के निर्देश दिए।
महापौर ने शहर में हो रहे वृक्षारोपण की प्रगति की जानकारी ली। इस योजना के तहत करीब 7 हजार पौधे लगाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों का चयन किया गया है वहां एजेंसियों के साथ समन्वय कर समय पर पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए।
महापौर यादव ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि गणेश पर्व पर शहर की साफ सफाई में कोई कमी न हो। पानी भराव वाले क्षेत्रों से तत्काल निकासी और नालों की सफाई पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी सालभर जारी रहे ताकि इस बार शहर टॉप-10 में आ सके।
बैठक में महापौर ने बड़े बकायेदारों से वसूली, मोबाइल टावरों से शुल्क, नई कॉलोनियों और भवन अनुज्ञा के प्रकरणों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी प्रकरणों का समयसीमा में निपटारा हो। अनुकंपा नियुक्ति और पदोन्नति से जुड़े मामलों पर भी उन्होंने तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, दीपक खांडे, राजस्व अधिकारी राजेश तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा समेत विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।