राजनांदगांव। नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव शपथ ग्रहण के उपरांत कहा कि, वे नगर निगम की ओर से किराए के वाहन से नहीड्ड चलेगें। चूंकि नगर निगम में महापौर की गाड़ी खराब हो चुकी है, जिस कारण महापौर के लिए किराए का वाहन उपलब्ध कराया जाता है। महापौर श्री यादव ने कहा कि, वे निगम से किराए के वाहन न लेकर अपने स्वयं के वाहन से वार्ड एवं अन्य जगह भ्रमण करेंगें। इस संबंध में उन्होंने निगम के अधिकारियों को अवगत् करा दिया है।
महापौर मधुसूदन यादव निगम से नहीं लेंगे वाहन
