महापौर मधुसूदन यादव ने किया वार्ड निरीक्षण, केशर नगर और जनता कॉलोनी में ली सफाई व निर्माण कार्यों की समीक्षा

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम महापौर मधुसूदन यादव ने वार्ड क्रमांक 30 और 31 के लखोली क्षेत्र अंतर्गत केशर नगर और जनता कॉलोनी का शुक्रवार की सुबह दौरा कर साफ सफाई और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद चंद्रशेखर लश्करे व श्रीमती रीना सिन्हा भी मौजूद रहे।
महापौर यादव ने नगर निगम के उप अभियंता अशोक देवांगन को निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने तथा कच्ची नाली खोदकर पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महापौर ने क्षेत्रवासियों से चर्चा कर उन्हें घर और आसपास साफ सफाई बनाए रखने, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने और स्वच्छता दीदियों को नियमानुसार सौंपने की अपील की। साथ ही उन्होंने बरसात के मौसम में संक्रमण व बीमारियों से बचाव हेतु पानी छानकर पीने और सतर्कता बरतने का आग्रह भी किया।
निरीक्षण के दौरान विश्वकर्मा मंदिर के पास प्रस्तावित सामुदायिक भवन निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया गया। केशर नगर में सामुदायिक भवन स्थल विवाद को लेकर वार्डवासियों से चर्चा कर समस्या का समाधान भी किया गया।
इसके साथ ही जनता कॉलोनी में निर्माणाधीन उद्यान का निरीक्षण करते हुए महापौर ने निर्माण कार्य में तेजी लाने और समय पर गुणवत्ता सहित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यान में बच्चों और बुजुर्गों के लिए मनोरंजन से जुड़ी सुविधाएं शामिल की जाएं।
निरीक्षण के दौरान निगम का तकनीकी व स्वास्थ्य अमला तथा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।