महापौर मधुसूदन यादव ने दी छठ पर्व की बधाई

Share This :

राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव ने नगरवासियों को छठ पर्व की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि यह पर्व सूर्य उपासना का प्रतीक है, जो हर साल कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है। इस पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है और इसमें उगते और डूबते सूर्य की पूजा की जाती है।
महापौर श्री यादव ने बताया कि छठ पर्व में षष्ठी के दिन शाम को सूर्यास्त से पहले नदी के घाटों पर पूजा की जाती है। फिर अगले दिन सूर्योदय के समय षष्ठी माता और सूर्य भगवान को अर्ध्य देकर व्रत का समापन होता है, और अंत में प्रसाद ग्रहण करके व्रत तोड़ा जाता है।
महापौर ने कहा कि यह पर्व कार्तिक मास के चौथे दिन नहाय खाय से शुरू होकर सप्तमी के दिन उगते सूर्य की पूजा और निर्जला व्रत के साथ पूरा होता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि इस छठ पर्व को उमंग और उल्लास के साथ मनाएंए ताकि परिवार और नगर में खुशहाली बनी रहे।
महापौर ने इस अवसर पर प्रशासन से भी अपील की कि वे सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि छठ पर्व के दौरान कोई असुविधा न हो और लोग इसे शांति से मनाएं।