महापौर मधुसूदन यादव पहुंचे मोती तालाब, छठ पर्व पर दी शुभकामनाएं

Share This :

राजनांदगांव। छठ पर्व के अंतिम दिन महापौर मधुसूदन यादव आज सुबह मोती तालाब पहुंचे और छठ व्रत रख रहे महिलाओं एवं पुरुषों को पर्व की बधाई दी। महापौर ने अपने परिवार के साथ उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित कर शहर की खुशहाली और सभी परिवारों की समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर महापौर यादव ने कहा कि छठ पर्व संतान की दीर्घायु, परिवार की खुशहाली और स्वास्थ्य जीवन की कामना के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा, इस महापर्व को प्रतिवर्ष इसी प्रकार उमंग और उल्लास के साथ मनाने की आप सभी से अपील करता हूं।
महापौर ने बताया कि तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने बड़ी संख्या में लोग मोती तालाब में उपस्थित हुए, जबकि आज चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कठिन व्रत और उत्साह के बावजूद लोग बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना में शामिल हो रहे हैं।
इस मौके पर नगर निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, पूर्व महापौर अजीत जैन, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा व श्रीमती केवरा राय, पार्षद प्रमोद झंझाड़े, पूर्व पार्षद विजय राय, पार्षद प्रतिनिधि नादान सेन और राजेश यादव भी उपस्थित रहे और उन्होंने लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं।
मोती तालाब पर सुबह-सुबह लोगों की उपस्थिति और सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारियों ने पर्व का उल्लास बढ़ा दिया।