महापौर यादव के बारे में अनर्गल बयान बाजी ना करें कांग्रेस के पिल्ले

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव की राजनीति इन दिनों गर्माई हुई है। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले द्वारा महापौर एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और सम्मानित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पर की गई बयानबाजी अब नया विवाद खड़ा कर चुकी है। इस बयान पर भाजपा पार्षद व नगर निगम की चेयरमैन वर्षा शरद सिन्हा ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने पिल्ले के बयान को मनगढ़ंत, झूठा और कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम करार दिया।

श्रीमती सिन्हा ने आगे कहा कांग्रेस सत्ता से बाहर है इसलिए उसके नेता इस तरह के अनर्गल और हास्यास्पद बयान दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष का यह बयान उनकी ओछी मानसिकता को उजागर करता है। ज्ञातव्य है कि हाल ही में संतोष पिल्ले ने आरोप लगाया था कि राजनांदगांव नगर निगम, महापौर का नहीं बल्कि स्पीकर हाउस का संचालन है। इस बयान को लेकर भाजपा में नाराज़गी बढ़ गई है।

वर्षा शरद सिन्हा ने इसे भाजपा की एकता और मजबूती में फूट डालने की नाकाम कोशिश बताया। उन्होंने कहा कि महापौर यादव और डॉ. रमन सिंह को लेकर इस तरह की टिप्पणी करना कांग्रेस की हताशा और दिग्भ्रम का परिणाम है। महापौर और नेता प्रतिपक्ष के बीच अब तक संबंध मधुर और सौहार्दपूर्ण रहे हैं बावजूद इसके पिल्ले का ऐसा गैर-जिम्मेदार बयान यह साबित करता है कि वे किसी के बहकावे में आकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ने चेतावनी दी कि भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि अपने नेताओं के सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।