महापौर हेमा देशमुख ने निगम कार्यालय के सभी विभागों में जाकर अधिकारी-कर्मचारी से रूबरू हो नववर्ष की दी बधाई एवं सहयोग पर किये धन्यवाद ज्ञापित

Share This :

राजनांदगांव। अपने कार्यकाल के अंतिम दिवस आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख अपने कक्ष में जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से भेंट-मुलाकात कर सभी को नववर्ष की बधाई देकर, पांच साल सहयोग करने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इसी कड़ी में उन्होंने नगर निगम के सभी विभागों मे जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों से रूबरू हो उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा विभागीय कामकाज में सहयोग प्रदान करने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख आज प्रातः 11 बजे कक्ष में पहुंच अपने महापौर कार्यकाल के अंतिम दिवस जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से भेंट-मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप लोगों का मेरे महापौर कार्यकाल में बहुत अच्छा सहयोग मिला। आप लोगों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से नगर विकास में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुये वरिष्ठों से इसी प्रकार आर्शीवाद बनाये रखने कहा। उन्होंने कहा कि शासन का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ और शासन द्वारा नगर विकास के लिये दी गयी स्वीकृति एवं राशि का सदुपयोग करने नियमानुसार प्रक्रिया कर विकास को मूर्तरूप दिया गया।
कार्यालय से जाने के पूर्व महापौर ने निगम कार्यालय के सभी विभागों सामान्य प्रशासन विभाग, लोककर्म, जल, प्रधानमंत्री आवास, भवन नजूल, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग आदि में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि नया वर्ष आप लोगों की जिंदगी में नई किरण लेकर आये और आप इसी प्रकार हसी खुशी के माहौल में अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। उन्होंने महापौर कार्यकाल में विभागीय कामकाज में सहयोग करने पर उन्हे धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम सीधे जनता से जुड़ी संस्था है, जिसमें काम करना बहुत कठिन है, किन्तु आप लोग के सहयोग से मैंने अपना कार्य असानी से की और शहर को विकास की दिशा में ले जाने अग्रसर हुई। उन्होंने कहा कि आप सभी इसी प्रकार लगन से कार्य कर नगर निगम का नाम रोशन करे। मुलाकात के दौरान महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य एवं पार्षदगण उपस्थित थे।