महिलाओं को लुभाकर कर रहे थे लाखों की ठगी

Share This :

राजनांदगांव पुलिस ने दबोचे तीन विदेशी साइबर ठग

राजनांदगांव।(नांदगाँव टाइम्स) महिलाओं को सोशल मीडिया पर फर्जी दोस्ती कर महंगे विदेशी गिफ्ट भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगों को राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में दो नाइजीरियन और एक दक्षिण अफ्रीका मूल के आरोपी शामिल हैं, जो भारत में बैठकर Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म से महिलाओं को निशाना बना रहे थे।

सायबर सेल राजनांदगांव एवं पुलिस चौकी चिचोला की संयुक्त कार्रवाई में तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर राजनांदगांव लाया गया है।

Snapchat पर दोस्ती कर ₹1.23 लाख की ठगी

05 मई 2025 को एक युवती से Snapchat पर ‘Drkendrick24’ और ‘collinsleo25’ नामक फर्जी प्रोफाइल से संपर्क कर आरोपियों ने खुद को विदेशी नागरिक बताया। फिर गिफ्ट व विदेशी मुद्रा (पाउंड) भेजने का झांसा देकर पार्सल कस्टम में फंसा बताकर ₹1,23,700/- की ऑनलाइन ठगी कर ली।

प्रकरण में अपराध क्रमांक 105/2025, धारा 318(4), 3(5) बीएनएस, 66(C), 66(D) आईटी एक्ट के तहत चिचोला चौकी में अपराध दर्ज किया गया।

दिल्ली से की गई बड़ी जब्ती

आरोपियों के पास से कुल 25 मोबाइल फोन (14 स्मार्टफोन, 6 कीपैड, 5 बंद), 2 लैपटॉप, 5 ATM कार्ड व 32 सिम कार्ड जब्त किए गए।सभी आरोपी दिल्ली में रहकर फर्जी विदेशी पहचान से सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट्स पर महिलाओं से संपर्क कर ठगी को अंजाम दे रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी

इस साइबर ठगी के मामले में आरोपी स्टीफन उर्फ लक्की डेडन जो मूल निवासी: आइवरी कोस्ट (द. अफ्रीका), किंग्सले पिता जोसेफ मूल निवासी: नाइजीरिया, जॉर्ज चुक्चुमेका मूल निवासी: नाइजीरिया है ।

पुलिस टीम की सतर्कता से मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, चिचोला चौकी प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पटले व टीम द्वारा यह सफल कार्रवाई की गई।