मानपुर।मानपुर थाना क्षेत्र में सरिया व्यापार को लेकर बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस द्वारा एक सरिया व्यापारी के खिलाफ जांच-पड़ताल करते हुए सरिया बंडलों की दोबारा तौल कराई गई, जिसमें बड़ी मात्रा में वजन में अंतर पाया गया। यह अंतर न सिर्फ कालाबाजारी की आशंका को बल देता है, बल्कि ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की भी ओर इशारा करता है।
पुलिस ने जानकारी के आधार पर एक सरिया व्यापारी के प्रतिष्ठान से निकले ट्रैक्टरों को नेशनल हाईवे किनारे स्थित स्थानीय धर्मकांटा पर रोका और ग्राहक के समक्ष फिर से तौल कराया।
तौल के बाद ग्राम जबकसा निवासी संदीप कुमार रावटे ने बताया कि उन्होंने व्यापारी गुप्ता के प्रतिष्ठान से 8 एमएम के 7 बंडल सरिया खरीदे थे और ट्रैक्टर से ले जा रहे थे। जब पुलिस ने धर्मकांटा पर जांच कराई तो पता चला कि बिल की तुलना में सरिया का करीब 73 किलो वजन कम है।
पुलिस द्वारा लिए गए बिल की जांच जारी है। संदीप रावटे ने बताया कि बिल उनके पास था, लेकिन पुलिस ने जांच के लिए अपने पास रख लिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। हालांकि प्राथमिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे सरिया व्यापार में गड़बड़ी और कालाबाजारी की ओर संकेत कर रहे हैं।
स्थानीय लोग इस घटना के बाद व्यापारियों की भूमिका पर सवाल उठाने लगे हैं। उनका कहना है कि आदिवासी अंचलों में लंबे समय से ग्राहकों को नाप-तौल में ठगने की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
अब देखना यह है कि पुलिस व्यापारी के खिलाफ सख्त कदम उठाती है या मामला आपसी समझौते की भेंट चढ़ जाएगा।
मानपुर में सरिया व्यापारी पर गड़बड़ी का आरोप, पुलिस ने धर्मकांटा में कराई दोबारा तौल
