राजनांदगांव: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 800 तीर्थयात्रियों को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा तीर्थयात्रा के लिए रवाना किया गया। इसमें राजनांदगांव जिले से 313, कबीरधाम जिले से 244, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से 113 और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से 110 यात्री शामिल थे। इसके अलावा 20 अनुरक्षक भी इस यात्रा में शामिल रहे।
तीर्थयात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश और भारत माता मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। उनकी वापसी 31 दिसंबर 2025 को होगी। सर्दी के मद्देनजर समाज कल्याण विभाग द्वारा यात्रियों के लिए गर्म कम्बल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
इस अवसर पर राउत नाचा की प्रस्तुति भी दी गई। यात्रियों को पुष्पहार पहनाकर और तिलक लगाकर ट्रेन के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिमा चंद्रकार, अन्य जिला पंचायत सदस्य और समाजसेवी सहित जिला प्रशासन और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रियों को रवाना किया।
