राजनांदगांव। जिले के छुरिया विकासखंड के मातेखेड़ा गांव की निवासी भूमिका साहू को मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना से बड़ी सौगात मिली है। 10वीं कक्षा में राज्य स्तर पर टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने पर भूमिका को राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि और एक स्कूटी प्रदान की गई है।
भूमिका साहू का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, उनके पिता मनोज साहू भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करते हैं। बावजूद इसके, भूमिका ने अपनी मेहनत और लगन से 10वीं कक्षा में 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और राज्य की मेरिट सूची में 10वां स्थान हासिल किया। मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत मिल रही सहायता से अब उनकी आगे की पढ़ाई जारी रखने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
शिक्षा की ओर बढ़ता कदम
भूमिका ने बताया कि वह स्थानीय शासकीय स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं और घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह प्रोत्साहन राशि उनके लिए बहुत मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि उनके पिता का छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में श्रमिक पंजीयन कार्ड है, और इस योजना से उनके पिता के ऊपर पड़ने वाले आर्थिक बोझ में भी कुछ कमी आई है।
भूमिका के अनुसार, मुख्यमंत्री की इस योजना से न केवल उनकी शिक्षा के खर्चे में मदद मिलेगी, बल्कि उन्हें अपनी पढ़ाई में आगे बढ़ने का और बेहतर अवसर मिलेगा। भूमिका ने यह भी कहा कि इस प्रोत्साहन से उनका मनोबल और अधिक बढ़ा है और वह भविष्य में और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
योजना से प्रेरणा
मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना ऐसे मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी उम्मीद बनकर उभरी है जो आर्थिक तंगी के बावजूद शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल कर रहे हैं। अब भूमिका साहू जैसे छात्रों के लिए राज्य सरकार की इस पहल से बेहतर भविष्य के द्वार खोलने में मदद मिल रही है।
