मोटर सायकिल से अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब मोटर साइकिल में परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बक्सा में अवैध रूप से 96 पौवा महाराष्ट्र निर्मित शराब और परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालों पर पुलिस थाना गैंदाटोला द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत 10-11 फरवरी की दरम्यानी रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल में प्लास्टिक बोरी में महाराष्ट्र निर्मित देशी संत्री शराब अवैध रूप से ग्राम ककोड़ी महाराष्ट्र की ओर से टिपानगढ़ की तरफ ला रहे हैं। सूचना पर ग्राम टिपानगढ़ चौराहे के पास घेराबंदी कर अवैध शराब परिवहन कर रहे खेमचंद, उम्र-21 वर्ष, निवासी-पालेभाट्टी औंधी और अजय कुमार, उम्र-24 वर्ष, निवासी-ग्राम चिलाडबरी को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई करते आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में दो कार्टून में 96 नग अवैध महाराष्ट्र निर्मित देशी संत्री शराब कीमती 6720 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लेकर 11 फरवरी को दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय राजनंादगांव में पेश किया गया।