मोहला। शिवनाथ नदी के तटवर्ती अंबागढ़ चौकी में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल अभ्यास का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर जी आर मरकाम, एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य, डिप्टी कलेक्टर डी आर ध्रुव समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अभ्यास में बाढ़ की संभावना और ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ टीम के माध्यम से प्रभावितों का सफल रेस्क्यू किया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक उपचार दिया और गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया।
जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों के लिए ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया, जिससे राहत सामग्री और सहायता प्रभावितों तक समय पर पहुंच सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट मोड पर रखा गया था ताकि जरूरतमंद मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सके। गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हैलीपैड से अन्य अस्पतालों में रेफर भी किया गया।
मौके पर बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत कैंप का निर्माण किया गया था, जहां सभी आवश्यक राहत सामग्री और समुचित व्यवस्थाएं मौजूद थीं। राहत सेवा केंद्र में एनएसएस, पुलिस, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की टीमें लगातार सक्रिय रहीं।
यह मॉक ड्रिल अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारियों का परीक्षण करना और आम जनता में जागरूकता फैलाना था।
अभ्यास के दौरान जिला प्रशासन की अपील पर जनसामान्य ने भी सहयोग किया और इस प्रकार मॉक ड्रिल को पूर्ण सफलता मिली। जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को आपदा प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।