मोहला में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का भव्य समापन, रैपर डेविड नंदा ने बंधा समां

Share This :

मोहला। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्षों के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मिनी स्टेडियम मोहला में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव-2025 का भव्य समापन हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक खेलों, रंगोली, आतिशबाजी और लोक कला ने स्टेडियम को उत्सव की रंगीन दुनिया में बदल दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माटी के सिंदूर नाचा पार्टी बुटाकसा की नाचा-गम्मत से हुआ, जिसने दर्शकों को हंसी और भावनाओं के रंगों में सराबोर कर दिया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने वेशभूषा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधानों में मंच सजाया। पंडवानी गायन और नृत्य से लोक कलाकार तरूणा साहू ने छत्तीसगढ़ की लोक कथाओं की जीवंत झलक पेश की।

सांस्कृतिक संध्या में मोहला के युवा रैपर डेविड नंदा ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय बोली और आधुनिक संगीत के संगम ने दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंचाया।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों और राज्य मानचित्र पर आधारित रंगोली का आकर्षक प्रदर्शन किया। दीप प्रज्वलन से सजी रंगोली और रात की आतिशबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पारंपरिक खेलों में खो-खो, कबड्डी, रस्सा कस्सी, 100 मीटर दौड़, संकल, लंगड़ी दौड़, फुगड़ी के साथ बच्चों और महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। यातायात नियमों पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता ने सुरक्षा जागरूकता भी बढ़ाई।

अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।