मोहला। क्षेत्र में सांस्कृतिक और सामाजिक विकास को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। मोहला के वार्ड नंबर 9 में 3 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रंगमंच का आज विधि-विधान के साथ भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए नम्रता सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में भी सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और आमजन के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस रंगमंच के निर्माण से स्थानीय लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक आयोजन, प्रतिभा प्रदर्शन, खेलकूद पुरस्कार वितरण और सामुदायिक बैठकों के लिए उपयुक्त स्थल मिलेगा।
नम्रता सिंह ने कहा, हमारा प्रयास है कि ग्रामीण युवा और समाज के हर वर्ग को अपनी प्रतिभा और विचारों को अभिव्यक्त करने का बेहतर मंच मिले। यह रंगमंच क्षेत्र की पहचान बनेगा और लोगों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामुदायिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नम्रता सिंह ने बताया कि सरकार का लक्ष्य योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं देने और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम करने का भरोसा भी दिलाया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता, जिला मंत्री राजू तिवारी, मंडल महामंत्री मनोज नेताम, जनक तिवारी, सुनील खंडेलवाल समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए नम्रता सिंह का आभार जताया।
मोहला में सांस्कृतिक विकास को नई दिशा, नम्रता सिंह ने किया रंगमंच का शुभारंभ
