राजनांदगांव। लगातार हो रही बारिश से मोहारा शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसी को देखते हुए बुधवार को महापौर मधुसूदन यादव ने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा और पार्षदों की टीम के साथ नदी और जल संयंत्र गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने जल संसाधन विभाग को सभी गेट खोलने और एनीकट की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि लंबे समय से एनीकट के गेट नहीं खुले हैंए जिससे नदी में सिल्ट और रेत जम गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही जलस्तर कम होगा, बाकी गेट भी खोले जाएंगे, ताकि नदी की संग्रहण क्षमता बढ़ाई जा सके।
महापौर यादव ने बताया कि गर्मियों में जलस्तर कम होने से दो दिन में तीन बार पानी सप्लाई करनी पड़ी, लेकिन अब एनीकट की सफाई और गेट खुलने से स्थिति सुधरेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही शहरवासियों को दोनों समय नियमित पेयजल सप्लाई मिलने लगेगी।
निरीक्षण के दौरान जल संयंत्रगृह की भी समीक्षा की गई। महापौर ने जरूरी केमिकल जैसे फिटकरी, ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन गैस का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इंटकवेल में कचरा फंसने की स्थिति में तत्काल सफाई करने और बाढ़ के पानी से संयंत्र को बचाने के लिए निकासी व्यवस्था भी तैयार रखने के आदेश दिए गए।
आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि संयंत्र में तीनों पालियों में कर्मचारी सतर्क हैं और मशीनों में आने वाली तकनीकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता निलेश रामटेके, एसडीओ किरण रामटेके, जल विभाग की प्रभारी सहायक अभियंता गरिमा वर्मा, उप अभियंता अनुप पांडे, संयंत्र कर्मचारी और नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
महापौर ने दोहराया कि शहर की जल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं और बारिश के इस मौसम में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम पूरी तरह अलर्ट है।
मोहारा नदी का जलस्तर बढ़ा, महापौर यादव ने किया निरीक्षण
