मोहारा फिल्टर प्लांट में जल संयंत्रों की सफाई, शुद्ध पेयजल सप्लाई जारी

Share This :

राजनांदगांव। शहरवासियों को पर्याप्त और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम राजनांदगांव लगातार प्रयासरत है। निगम के जल विभाग का अमला मोहारा फिल्टर प्लांट में 10, 17 और 27 एमएलडी क्षमता वाले संयंत्रों को तीनों पाली में 24 घंटे संचालित कर रहा है।
जल विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन रॉ-वाटर और क्लीयर वाटर का परीक्षण किया जाता है तथा क्लोरिन टेस्ट के जरिए पानी की शुद्धता सुनिश्चित की जाती है। इसके अलावा शिवनाथ नदी मोहारा एनीकट में जल स्तर की भी नियमित निगरानी की जा रही है। वर्तमान में रॉ वाटर की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।
महापौर मधुसूदन यादव और आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर फिल्टर प्लांट के सभी जल संयंत्रों के फिल्टर बेड, चैनल और एरियेशन टैंक की सफाई की जा रही है। साथ ही प्लांट परिसर की छोटी व कटिली झाड़ियों की कटाई कर साफ-सफाई का काम भी जारी है।
नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी सतत निगरानी रखते हुए प्रतिदिन पानी की सप्लाई प्रक्रिया की जॉच कर रहे हैं। जल शुद्धिकरण के लिए फिटकिरी, ब्लीच, क्लोरिन गैस टर्नर सहित सभी आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखी गई है।
नगर निगम का कहना है कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए टीम प्रतिदिन गंभीरता से कार्यरत है।