मोहारा शिवनाथ नदी तट पर 3 दिवसीय कार्तिक पुन्नी मेला संपन्न

Share This :

राजनांदगांव। परंपरा और आस्था का प्रतीक कार्तिक पुन्नी मेला इस वर्ष भी मोहारा शिवनाथ नदी तट पर श्रद्धा और उत्साह के माहौल में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय इस मेले का शुभारंभ महापौर मधुसूदन यादव ने शिवनाथ तट क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष डीसी जैन और पार्षदों की उपस्थिति में भगवान शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर किया।
महापौर श्री यादव ने कहा कि मोहारा मेला वर्षों से आस्था और जनसंपर्क का संगम रहा है। अब यह तीन दिवसीय आयोजन के रूप में प्रदेशभर में पहचान बना चुका है। उन्होंने बताया कि शासन की स्वीकृति से मेला स्थल पर सड़क, मंच, स्वागत द्वार, शौचालय और विद्युतीकरण जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। भविष्य में मेले के और विस्तार व सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास किए जाएंगे।
मेले के दूसरे दिन कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शिवनाथ नदी तट पर उमड़ पड़ी। लोगों ने पवित्र स्नान कर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की और नदी में दीपदान किया।
दिनभर नदी तट पर धार्मिक वातावरण बना रहा। दोपहर बाद बड़ी संख्या में नागरिक मेले का आनंद लेने पहुंचे।
शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में झंकार संगीत समिति, मोतीपुर राजनांदगांव द्वारा मनोहर यादव के निर्देशन में प्रस्तुत सुमधुर गीत-संगीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत बनाया।
मेले के तीसरे और अंतिम दिन भी लोगों की भीड़ और रौनक बनी रही। बच्चों ने झूले, खाने-पीने के स्टॉल और मनोरंजन के साधनों का खूब आनंद लिया।
नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम ने पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई।