म्यूल अकाउंट केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खाता धारक नीलम कुमार गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने म्यूल अकाउंट से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में कार्रवाई करते हुए नीलम कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने बैंक खाते को किराए पर देने, कमीशन पर चलाने और बेचने जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त पाया गया। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त ई-मेल के आधार पर की गई, जिसमें एक्सिस बैंक के खातों के माध्यम से साइबर ठगी की गई राशि के उपयोग की जानकारी दी गई थी।
जांच के अनुसार म्यूल खातों के माध्यम से कुल 7,77,599 रूपये की ठगी की गई राशि को विभिन्न खातों में छुपाया और इस्तेमाल किया गया। इस संबंध में थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 115/25ए धारा 317 (2), 317 (4), 317 (5), 111, 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
प्रारंभिक जांच के दौरान पहले ही चार आरोपियों तौहिद खान, लोकेन्द्र बंजारे, दिगंत अवस्थी उर्फ लाला और शुभम सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
प्रकरण की विवेचना के दौरान यह जानकारी सामने आई कि आरोपी नीलम कुमार पिता मंगल राम साहू (उम्र 32 वर्ष) निवासी लखोली बैगापारा, राजनांदगांव, वर्तमान पता बुधवारीपारा, डोंगरगढ़ के खाते में ठगी की रकम में से 1,00,000 रूपये ट्रांसफर किए गए थे। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।
पूछताछ के दौरान मिली जानकारी और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अब छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में सक्रिय म्यूल अकाउंट प्रोवाइडर गिरोह की तलाश में जुट गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, आरक्षक और अन्य पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।