यातायात पुलिस ने शहर में किया भ्रमण, व्यवस्थित करने पर व्यापारियों को दी समझाईश

Share This :

राजनांदगांव। शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज 25 नवंबर 2025 को यातायात पुलिस ने व्यापक भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्माए चेम्बर ऑफ कामर्स के सदस्यगण, उपनिरीक्षक अनिल तिवारी एवं यातायात टीम ने महावीर चौक, जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर, आजाद चौक, फव्वारा चौक, गुड़ाखू लाइन, गंज चौक और तिरंगा चौक में यातायात दबाव का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान व्यापारियों को समय-सीमा में माल लोडिंग और अनलोडिंग करने, वाहनों को निर्धारित स्थल पर पार्किंग करने और दुकानों के सामान को बाहर न निकालने की समझाईश दी गई।
यातायात पुलिस ने शहर के सभी व्यवसायियों से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि भविष्य में शहर में होने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके और यातायात सुचारू रूप से चल सके।