राजनांदगांव। यादगार लम्हें कायस्थ समाज राजनांदगांव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज की चार प्रतिभाओं-गरिमा, शताक्षी, सारण्य और अचिंत्य का विशेष सम्मान किया गया। इन विद्यार्थियों ने हाल ही में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर न सिर्फ राजनांदगांव, बल्कि पूरे समाज और देश का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त चारों ने दार्जिलिंग में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल डांस, म्यूजिक, फाइन आर्ट कॉम्पिटिशन एंड फेस्टिवल में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रस्तुति दी और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता कथक रॉकर्स संस्था द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। राजनांदगांव के इन बच्चों ने अपनी कला और प्रतिभा से निर्णायक मंडल के साथ-साथ दर्शकों को भी प्रभावित किया।
इसके अलावा मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में अचिंत्य ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस बड़ी उपलब्धि ने भारत के साथ ही राजनांदगांव और कायस्थ समाज का भी नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में इन बच्चों ने गणितीय कौशल, तेज गति और सटीकता का शानदार प्रदर्शन किया।
इन सफलताओं के उपलक्ष्य में यादगार लम्हें कस्यथ समाज ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस दौरान गरिमा, शताक्षी, सारण्य और अचिंत्य को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, गणमान्य नागरिक, परिजन और नगर के अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि ये बच्चे समाज और नगर की धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि इनकी मेहनत, लगन और समर्पण आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कास्यथ समाज हमेशा से शिक्षा, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें मंच प्रदान करने का प्रयास समाज लगातार करता रहेगा।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बच्चों की यह सफलता उनके माता-पिता, शिक्षकों और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का भी परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में ये बच्चे और भी बड़े मंचों पर सफलता प्राप्त कर राजनांदगांव और समाज का नाम रौशन करेंगे।
जिसमें प्रमुख रूप से यादगार लम्हे के सदस्य सुश्री उषा दीदी, श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव, श्रीमती शशि बाला श्रीवास्तव, डॉक्टर शोभा श्रीवास्तव, श्रीमती डॉक्टर नीलू श्रीवास्तव, श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव, श्रीमती ऋतु रायजादा, श्रीमती लीना श्रीवास्तव, श्रीमती शैली श्रीवास्तव, श्रीमती हेमलता श्रीवास्तव, श्रीमती जया श्रीवास्तव, श्रीमती अमित श्रीवास्तव, श्रीमती संजना श्रीवास्तव, श्रीमती कुमुदिनी श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव एवं समस्त सदस्य की मौजूदगी में इस सम्मान समारोह आयोजन किया गया।
यादगार लम्हें कायस्थ समाज राजनांदगांव ने चार होनहार प्रतिभाओं का किया सम्मान
