युगांतर पब्लिक स्कूल में नन्हें बच्चों ने उत्साहपूर्वक मनाई जन्माष्टमी

Share This :

राजनांदगांव। शिक्षा, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय युगांतर पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व का रंगारंग आयोजन हुआ। प्री-प्राइमरी कक्षा के नन्हें-मुन्नों ने आकर्षक वेशभूषा धारण कर श्रीकृष्ण जन्म व सुदामा की मित्रता पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। बच्चों के मासूम अभिनय और मनमोहक नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक (अकादमिक्स) नरेंद्र कोटड़िया, प्राचार्य मधुसूदन नायर और हेड मिस्ट्रेस विनीता तिलवानी उपस्थित रहे। बच्चों को सजाने-संवारने और मंचन की तैयारी में शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही।

यह आयोजन प्राचार्य और हेड मिस्ट्रेस के मार्गदर्शन में प्री-प्राइमरी शिक्षिकाओं के सहयोग से संपन्न हुआ। कला व संगीत विभाग के योगदान से कार्यक्रम और भी आकर्षक बना।

विद्यालय की प्रबंध समिति ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी।