राजनांदगांव। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू ने सांसद पर संसदीय क्षेत्र के युवाओं का अपमान करने और खेल महोत्सव के नाम पर लोगों को गुमराह कर इसकी आड़ में अपनी और अपनों की असफलताओं पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि अपने संसदीय कार्यकाल में केंद्र सरकार से जनता की अपेक्षा के मुताबिक काम करने में पूरी तरह फेल होने के बाद केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा पूरा आयोजन सरकार की मंशा से भटक चुका है। गाइड लाइन के मुताबिक खेल का आयोजन में संसदीय क्षेत्र के युवाओं ओर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है, किंतु इस आयोजन में स्थानीय खिलाड़ियों को पूरी तरह से हाशिए पर रख दिया गया है और आउट सोर्सिंग से लाए गए खिलाड़ियों को महत्व दिया गया है, जिसका जीवंत उदाहरण डोंगरगांव में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता है। पूरे आयोजन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि डोंगरगांव में कई दशकों तक जेंट्स क्लब स्पर्धा का आयोजन करते रहा है, जिसे किनारे कर कागजी तौर पर गठित दक्षिण कौशल संघ जिसके बारे में लोगों को यह तक मालूम नहीं है कि इसका गठन कब हुआ और इसमें कौन कौन पदाधिकारी है के माध्यम के किया जा रहा है जो सवाल खड़े करने वाला है।
कांग्रेस नेता श्री पिंटू ने कहा कि खेल के आयोजन को युवाओं ओर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के बजाए अपने और जनता की कसौटी में पूरी तरह फेल हो चुके भाजपाई जन प्रतिनिधियों का चेहरा चमकाने का माध्यम बना दिया गया है।
युवाओं को बढ़ावा देने नहीं, केवल चेहरा चमकाने का खेल उत्सव : कमलजीत सिंह पिंटू
