राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देश पर और अति. पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्री मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में, महिला प्रकोष्ठ एवं रक्षा टीम ने शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 30 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को उनकी सुरक्षा और अधिकारों से संबंधित कानूनी ज्ञान दिया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान उनि. शारदा बंजारे और उनकी टीम ने छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बेड टच, साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों, सोशल मीडिया में होने वाले अपराधों, लैंगिक समानता, और ऑनलाइन ओटीपी शेयर करने से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा, छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की तकनीकों का भी प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ ही, “अभिव्यक्ति ऐप” के बारे में भी जानकारी दी गई और सभी छात्राओं को यह ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में हॉस्टल अधीक्षक आर. बी टोप्पो, पुलिस रक्षा टीम प्रभारी शारदा बंजारे, महिला आरक्षक रेनू मेश्राम, कौशिल्या साहू, वाहन चालक आरक्षक पुरन वर्मा समेत 200 से अधिक छात्राएं उपस्थित थीं। इस जागरूकता कार्यक्रम ने छात्राओं में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में बेहतर समझ दी।