रजत जयंती महोत्सव एवं विशेष स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत मोहारा में चला स्वच्छता अभियान

Share This :

राजनांदगांव। रजत जयंती महोत्सव एवं विशेष स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा महापौर मधुसूदन यादव और निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में स्वच्छता संबंधी विविध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में मोहारा पुन्नी मेला के पूर्व शिवनाथ नदी तट और मेला स्थल पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अभियान में निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ मोहारा बस्ती के नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सफाई कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मैदान, मंदिर परिसर, नदी घाट और तट की सफाई कर कचरा, झिल्ली पन्नी एवं झाड़ियां हटाईं। मोहारा के पार्षद आलोक श्रोती एवं वार्डवासियों ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।
वार्डवासियों ने कहा कि मोहारा बस्ती की पहचान पारंपरिक पुन्नी मेले से है, जो कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिनों तक आयोजित होता है। मेला स्थल की सफाई कर निगम ने सराहनीय कार्य किया है। नागरिकों ने संकल्प लिया कि मेला अवधि में भी स्वच्छता बनाए रखी जाएगी।
महापौर यादव एवं निगम आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता पखवाड़े के दौरान कचरा पृथक्करण और जनजागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ना और शहर में स्वच्छ वातावरण निर्मित करना है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता जनभागीदारी पर निर्भर है। सभी नागरिक यदि स्वच्छता को अपनी आदत बना लें तो राजनांदगांव स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणी बन सकता है। महापौर और आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजेबल वस्तुएं और पानी पाउच का उपयोग न करें तथा पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनें।