रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विद्यार्थियों ने की विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

Share This :

मोहला। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला में जिले के विभिन्न महाविद्यालय एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस दौरान नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई भी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य, प्राध्यापकगण, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।

रजत जयंती वर्ष के तहत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा निबंध लेखन, चित्रकला एवं रंगोली में राज्य के विकास की झलक देखने को मिली। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल भी लगाया गया।

शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा साइबर सुरक्षा हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र -छात्राओं एवं अधिकारियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के साथ ही उन्हें डिजिटल युग में डाटा सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक कौशल एवं जागरूकता से अवगत कराया गया। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी तथा सोशल मीडिया से संबंधित संभावित खतरों और उनके बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी दी गई।