राजनांदगांव। जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर लगभग 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पी. विजय कुमार को थाना सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दो अलग-अलग व्यक्तियों से प्लॉट बेचने के नाम पर राशि वसूल कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की थी।
प्रार्थियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने ग्राम सांकरा स्थित बालाजी ड्रीम सिटी, टेड़ेसरा में प्लॉट खरीदने के लिए पी. विजय कुमार से संपर्क किया। आरोपी ने ब्लॉक ए के प्लॉट नंबर 72 (2256.28 वर्गफीट) को 15,56,819 रूपये में बेचने का सौदा कर प्रार्थी से 11,27,000 रूपये बयाना व अन्य मद में लिया। साथ ही दो अन्य प्लॉटों (नंबर 154, 155) को 13,69,588 रूपये में बेचने के नाम पर 5,71,100 और लिए।
आरोपी ने रजिस्ट्री के नाम पर छलपूर्वक विक्रय पत्र और आम मुख्तारनामा तैयार करवा कर सभी मूल दस्तावेज अपने पास रख लिए और रजिस्ट्री कार्यालय में केवल नाटक किया। इस प्रकार आरोपी ने कुल 16,98,100 रूपये की ठगी की।
शिकायत पर थाना सोमनी में धारा 420 भादंवि व 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 101/2025 व 123/2025 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उनि प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी पी. विजय कुमार पिता रवि कुमार (उम्र 35 वर्ष) निवासी फ्लैट ई/601, न्यू दीनदयाल कॉलोनी, खम्हरिया, जुनवानी, भिलाई को स्मृति नगर से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि उसने प्रमोद कुमरे (लखनऊ) और तारकेश्वर नाथ से धोखाधड़ी कर रकम ली और बिना रजिस्ट्री के आम मुख्तारनामा अपने नाम से बनवा लिया।
आरोपी के पास से मूल दस्तावेज पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
थाना प्रभारी सोमनी उनि प्रमोद श्रीवास्तव के साथ प्रधान आरक्षक डूलेश्वर साहू, आरक्षक कालीचरण देशमुख, लीला साहू, बेनु नेताम और गुलाब चंद्राकर की कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रजिस्ट्री के नाम पर 16.98 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
