राजनांदगांव को विकास की बड़ी सौगात, 63 करोड़ से होंगे शहर में कई महत्वपूर्ण कार्य

Share This :

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से नगर निगम राजनांदगांव को 63 करोड़ 65 लाख रुपये की बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने अधोसंरचना मद, मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना एवं सेंट्रल लाइब्रेरी योजना के तहत यह स्वीकृति प्रदान की है।
इस राशि से शहर में कई विकास कार्य होंगे, जिनमें 1.9.96 करोड़ रुपये की लागत से 2000 सीटर नवीन ऑडिटोरियम का निर्माण, 14.69 करोड़ रुपये से गंज चौक से कन्हापुरी तक सड़क चौड़ीकरण, 11.42 करोड़ रुपये से 500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी व रीडिंग जोन परिसर, 6.58 करोड़ रुपये से मोहरा फिल्टर प्लांट से नंदई चौक तक पाइपलाइन विस्तार, 5 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर का विकास (नाली, सड़क, लाइट व पानी), 3.50 करोड़ रुपये से नारकन्हैया नाला से बसंतपुर अस्पताल तक नाला निर्माण, 2 करोड़ रुपये से पेंड्री मुक्तिधाम से अस्पताल तक सड़क निर्माण, 50 लाख रुपये से पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम की मरम्मत शामिल है।
महापौर मधुसूदन यादव ने इस विकास सौगात के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, प्रभारी मंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पांडे का आभार जताया। उन्होंने कहा कि डॉ .रमन सिंह के नेतृत्व में शहर में लगातार विकास हो रहा है। पूर्व में मेडिकल कॉलेज, हॉकी स्टेडियम और दिग्विजय स्टेडियम जैसी सौगातें मिल चुकी हैं और अब 63 करोड़ की नई स्वीकृतियों से शहर का कायाकल्प होगा।
महापौर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना एक नई योजना है, जिसमें मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ जनहित के अन्य कार्यों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार के सहयोग से आने वाले समय में राजनांदगांव और भी प्रगति की दिशा में अग्रसर होगा।
नगर निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य, पार्षदगणों व शहरवासियों ने इस ऐतिहासिक सौगात पर राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।