राजनांदगांव। जिले में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने अलर्ट मोड जारी रखा है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में दूसरे दिन भी एमसीपी (मोबाइल चेक पोस्ट) लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की सघन जांच की गई।
थाना बसंतपुर, सोमानी, लालबाग, घुमका, डोंगरगढ़, छुरिया, यातायात पुलिस के साथ-साथ पुलिस चौकी चिखली, मोहरा और तुमड़ीबोड ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी। चेकिंग के दौरान आने-जाने वाले वाहनों के कागजात, पहचान पत्र और सामान की बारीकी से जांच की गई। संदिग्ध गतिविधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगा।
