राजनांदगांव। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को जिलेभर में अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए एक साथ कई इलाकों में छापामार कार्यवाही की गई।
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग थाना क्षेत्र व चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के चिन्हित इलाकों में दबिश दी गई।
थाना कोतवाली पुलिस ने पुराना बस स्टैंड, गौरी नगर, टांकापारा और गंज चौक क्षेत्रों में छापे मारे, वहीं बसंतपुर थाना पुलिस ने जमातपारा, कुआं चौक नंदई, कोठारपारा, बंगाली चाल, शिकारी मोहल्ला, अटल आवास सृष्टि कॉलोनी और शिवनगर देवार मोहल्ला में एक साथ कार्यवाही की।
थाना लालबाग पुलिस ने पेण्ड्री अटल आवास और ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में दबिश दी, जबकि चिखली पुलिस चौकी की टीम ने मोतीपुर, 16 खोली, गौरीनगर, स्टेशनपारा और शंकरपुर में गांजा तस्करों और गोली डीलरों के ठिकानों पर छापा मारा।
इस दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और नशे के अवैध कारोबार से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी जुटाई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने स्पष्ट किया है कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
राजनांदगांव पुलिस का बड़ा अभियान : गांजा तस्करों और नशे के सौदागरों पर एक साथ छापामार कार्यवाही
