राजनांदगांव (नांदगाँव टाइम्स) राजनांदगांव जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से राजनांदगांव पुलिस द्वारा ‘ब्लैक पैंथर स्क्वॉड’ का गठन किया गया है। यह पहल पुलिस–पब्लिक पार्टनरशिप के तहत की गई है, ताकि आम जनता की सहभागिता से जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष दस्ता रात्रिकालीन गश्त पर विशेष ध्यान देगा। सामान्य पेट्रोलिंग टीमों के अतिरिक्त ब्लैक पैंथर स्क्वॉड रात 1:00 बजे से सुबह 4:30 बजे तक सक्रिय रहेगा और संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेगा। यह दस्ता कार एवं बाइक के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
राजनांदगांव पुलिस ने आम नागरिकों से इस अभियान में सहयोग की अपील की है। यदि रात्रि 1:00 बजे से सुबह 4:30 बजे के बीच किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस कंट्रोल रूम (फोन नंबर: 9479192199) पर देने का आग्रह किया गया है। सूचना देते समय स्थान, संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या, हुलिया, कपड़े, चेहरा तथा वह किस वाहन से आ-जा रहे हैं—जैसी जानकारियां साझा करने को कहा गया है।
पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही ब्लैक पैंथर स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच करेगा और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस पहल से जिले में अपराधों पर अंकुश लगेगा और नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत होगा।
