राजनांदगांव। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए राजनांदगांव पुलिस ने रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक कॉम्बिंग गस्त और छापामार कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में, एएसपी श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं सीएसपी श्रीमती वैशाली जैन के नेतृत्व में यह कार्रवाई दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को सुबह 6 बजे से शुरू हुई।
इस कार्रवाई में थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, चौकी चिखली और तुमडीबोड़ के निचली बस्ती क्षेत्रों में 10 टीमों को तैनात किया गया। इन टीमों ने संवेदनशील इलाकों में गस्त करते हुए गुंडागर्दी और सामाजिक शरारती तत्वों पर नियंत्रण के लिए विभिन्न ठोस कदम उठाए।
पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में 01 स्थाई वारंट और 06 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए, साथ ही 07 ऑनलाइन मंगवाए गए चाकू बरामद किए गए। थाना बसंतपुर में 04 ऑनलाइन चाकू बरामद किए गए और 02 मामलों में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। थाना लालबाग में 01 स्थाई वारंट तामिल किया गया और 03 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। चौकी चिखली में 09 प्रकरणों में और चौकी तुमडीबोड़ में 04 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
कुल मिलाकर, राजनांदगांव अनुविभाग में 01 स्थाई वारंट, 07 गिरफ्तारी वारंट, 11 ऑनलाइन चाकू, 02 आर्म्स एक्ट मामले और 16 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
