राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर राजनांदगांव पुलिस ने विजिबल पुलिसिंग के तहत् 28-29 अक्टूबर 2025 की रात दल-बल के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त कर असामाजिक तत्वों और गुण्डा-बदमाशों पर कड़ी नजर रखी। इस दौरान शराब कोचियों, नशेडियों और स्थाई-गिरफ्तारी वारंटियों की भी जांच की गई।
एसपी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक एम्ब्रोस कुजुर और चार राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में चार टीम बनाकर लगभग 100 जवानों ने लखोली, सोलहखोली, गौरीनगर, चिखली, शंकरपुर, रामनगर सहित शहर के संदिग्ध इलाकों में गश्त की।
रात्रि गश्त के दौरान कुल 47 संदिग्ध व्यक्तियों के घरों की जांच की गई। 11 लोगों के खिलाफ धारा 151/170-126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई और 1 स्थाई वारंटी व 1 गिरफ्तारी वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया।
शराब नियंत्रण अभियान में जिलेभर में कुल 9 मामलों में 10 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (1), 34 (2), 36 (च) के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 157 पौवा देशी शराब (कीमत 14,720 रुपये), बिक्री रकम 3,720 रुपये और परिवहन में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल एवं 1 स्कूटी (कीमत 1,40,000 रुपये) बरामद की गई। कुल जप्त राशि 1,85,440 रुपये है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने कहा कि जिले में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। इन कार्रवाइयों से अपराधियों में भय व्याप्त है और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
इस रात्रि गश्त में एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, डीएसपी एम्ब्रोस कुजुर, निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय परमार, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों सहित पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
राजनांदगांव पुलिस की विजिबल पुलिसिंग : रात में दल-बल के साथ शहर में गश्त, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
		