राजनांदगांव पुलिस ने माओवादियों से शांति और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की

Share This :

राजनांदगांव, 27 नवम्बर 2025। (नांदगाँव टाइम्स) माओवादी प्रवक्ता अनंत द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति और टीवी चैनलों के माध्यम से 1 जनवरी 2026 तक आत्मसमर्पण का अवसर देने और इस अवधि में सुरक्षा बलों की सर्चिंग रोकने के अनुरोध पर राजनांदगांव पुलिस ने इसे सकारात्मक और महत्वपूर्ण पहल बताया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अकिंता शर्मा ने सभी माओवादियों को शांति के मार्ग पर लौटने की अपील जारी की है।

भारत सरकार ने मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार लगातार माओवादियों से हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रही हैं।

एसपी अकिंता शर्मा ने कहा कि “यह समय बदलाव का है। सरकार माओवादियों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो भी आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें पूरी सुरक्षा, भरोसा और पुनर्वास की सभी सुविधाएं दी जाएंगी।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि—

• आत्मसमर्पण करने वाले किसी भी व्यक्ति की जान-माल को खतरा नहीं होगा,

• पूरी प्रक्रिया सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल में होगी, • राज्य एवं केंद्र सरकार की पुनर्वास योजनाओं का उन्हें पूर्ण लाभ मिलेगा,

• घोषित नकद राशि, ईनाम, आवास एवं आजीविका संबंधी सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।

राजनांदगांव पुलिस ने सभी माओवादियों से आग्रह किया है कि वे हिंसा छोड़कर विकास, शांति और नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ाएं। एसपी ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले हर व्यक्ति का पुलिस परिवार खुले दिल से स्वागत करने को तैयार है।