राजनांदगांव(नांदगांव टाइम्स)। प्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा हो गई जिससे महापौर चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच मुकाबला कड़ा होता नजर आ रहा है।
भाजपा के संभावित प्रत्याशी
भाजपा ने अभी अपने आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावित प्रत्याशियों में पूर्व महापौर मधुसूदन यादव, वरिष्ठ नेता हरीश गांधी, रमेश पटेल, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा और उद्योगपति राजेंद्र गोलछा का नाम चर्चा में है।
कांग्रेस से दावेदार
कांग्रेस ने भी इस बार अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की तैयारी की है। पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में कुलबीर छाबड़ा, नरेश डाकलिया, युवा नेता जितेंद्र मुदलियार और वरिष्ठ कार्यकर्ता सुदेश देशमुख और युवा नेता निखिल द्विवेदी का नाम सामने आ रहा है।
निर्दलीय और बगावती चेहरे
इस बार चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर व्यापारी नेता राजेश गुप्ता ‘चंपू’ मैदान में उतर सकते हैं। वहीं, भाजपा से बगावत कर पूर्व नगर निगम अध्यक्ष और वर्तमान पार्षद शिव वर्मा भी चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके हैं, जिससे भाजपा के समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।
राजनीतिक विश्लेषण
राजनांदगांव नगर निगम के इस चुनाव में सभी दल अपने-अपने समीकरण साधने में जुटे हुए हैं। भाजपा जहां अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस इस बार जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। निर्दलीय और बागी प्रत्याशी भी चुनाव को दिलचस्प बना सकते हैं।
आज चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा होते ही सभी दलों की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।(जैसे-जैसे स्थिति साफ होगी, इस पर आगे की जानकारी दी जाएगी।)