राजनांदगांव में नई कार्यशैली, एसपी अंकिता शर्मा ने कानून और जनता के भरोसे को बताया प्राथमिकता

Share This :

राजनांदगांव। जिले की नई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया और पुलिस नियंत्रण कक्ष में पत्रकारों से पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

पूर्व में सक्ती और खैरागढ़ में एसपी रह चुकीं अंकिता शर्मा ने कहा कि राजनांदगांव में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना, अपराध नियंत्रण और जनता के साथ भरोसा कायम करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

उन्होंने साफ कहा कि संगठित अपराध, नशे का कारोबार, सट्टा और महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी अपराधी को राजनीतिक या सामाजिक संरक्षण नहीं मिलेगा।

एसपी ने कहा कि थाना स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी ताकि हर शिकायत का निस्तारण समय पर हो। उनका कहना था, “थानों को जनता का भरोसा जीतना होगा, तभी पुलिस सफल होगी।”

महिला सुरक्षा, छात्राओं की सुरक्षा और साइबर अपराध को लेकर भी विशेष अभियान चलाए जाएंगे। साइबर क्राइम पर उन्होंने कहा कि जागरूकता और अपराध नियंत्रण दोनों पर ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए कार्यशालाओं और स्कूल-कॉलेज स्तर पर ‘सेफ यूथ – सेफ सिटी’ अभियान चलाया जाएगा।

जनता और पुलिस के बीच संवाद बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया, जनचौपाल और साप्ताहिक जनसुनवाई को मजबूत किया जाएगा। पत्रकारों से उन्होंने सकारात्मक सहयोग की भी अपील की।

एसपी अंकिता शर्मा ने स्पष्ट कहा, “थानों में दलाली, पक्षपात या अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता का हर कार्य पारदर्शी तरीके से होगा।”

उन्होंने अंत में जनता से अपील की कि कानून व्यवस्था सिर्फ पुलिस का काम नहीं, जनता के सहयोग से ही मजबूत होती है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक और थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।

नए एसपी के आने से राजनांदगांव में जनता को सुरक्षा और अपराधियों में भय दोनों का अनुभव होने की उम्मीद जताई जा रही है।