राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ को मिला अच्छा प्रतिसाद

Share This :

राजनांदगांव। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं का स्टॉल यात्रियों और उपभोक्ताओं में लोकप्रिय हो रहा है। इस पहल से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं और यात्रियों को गुणवत्तायुक्त हर्बल एवं स्थानीय उत्पाद उपलब्ध हो रहे हैं।
स्टॉल प्लेटफार्म नंबर 1 पर कर्मभूमि स्वसहायता समूह द्वारा संचालित है, जहां स्थानीय लोकप्रिय उत्पाद जैसे महुआ लड्डू, महुआ आचार, जामुन चिप्स, महुआ कुकीज, महुआ स्कवैश और जामुन जूस बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। स्टॉल के संचालक दीपक सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के वन धन केंद्रों से महिलाओं द्वारा संग्रहित हर्बल उत्पाद, आंवला, हर्रा, बहेरा और मिलेट्स आधारित कुकीज समेत 100 से अधिक उत्पाद यहां बिक रहे हैं।
ग्राहक प्रिया सोनी ने कहा कि एलोवेरा जेल, शहद, शैम्पो और मेहंदी जैसे उत्पाद स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी हैं, क्योंकि ये केमिकल-मुक्त और आयुर्वेदिक हैं। स्वसहायता समूह की वर्षा सोनी ने बताया कि स्टॉल में औषधीय दृष्टि से शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों के लिए भी उत्पाद उपलब्ध हैं।
स्टॉल पर उपलब्ध उत्पादों में त्रिफला, अश्वगंधाए मधुमेह नाशक, आंवला जूस, बेल जूस, एलोवेरा जूस, च्यवनप्राश, हर्बल चाय, महाविषगर्भ तेल, भृंगराज तेल, एलोवेरा बेबी वाश, फेस क्रीम, शैम्पो और कंडीशनर शामिल हैं।
इस पहल ने न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है, बल्कि यात्रियों और उपभोक्ताओं को स्वस्थ और शुद्ध हर्बल उत्पाद भी उपलब्ध कराए हैं।