राजनांदगांव। राज्योत्सव 2025 का आयोजन 2, 3 एवं 4 नवम्बर 2025 को सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (म्यूनिसिपल स्कूल मैदान) राजनांदगांव में किया जा रहा है। राज्योत्सव में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लायसेंस तथा हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट संबंधी कार्य किया जा रहा है। जिले के नागरिक स्टॉल में उपस्थित होकर लर्निंग लायसेंस तथा हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट संबंधी कार्य करा सकते हैं।
राज्योत्सव में परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लायसेंस तथा हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट संबंधी किए जा रहे कार्य
